सिकन्दरपुर, बलिया।।
(इमरान खान/सनोज गौतम) दीपावली पर घर आये सेना के जवान का शव शनिवार की सुबह गांव के समीप नहर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह हुई तो कोहराम मच गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज,छानबीन में जुट गई।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नेमा के टोला निवासी सेना के जवान सुनील यादव (32 वर्ष) पुत्र दीनानाथ चौधरी विगत 1 नवम्बर को दीपावली पर छुट्टी लेकर गांव आये थे।
शुक्रवार की शाम वे अपनी बाइक से सिकन्दरपुर जाने की बात कह कर घर से निकले हुए थे, काफी देर बाद भी जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों से खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला।
इस बीच शनिवार की भोर में टहलने निकले कुछ लोंगों की नजर सिवान कला गेट के सामने नहर में पड़ी बाइक पर पड़ी पास जाकर देखा तो बाइक के साथ एक व्यक्ति का शव भी संदिग्धवस्था में पड़ा था।
बाईट क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर
शव को देखकर लोंगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन मौके पर काफी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस नें लोंगों की सहायता से बाइक और शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना परिजनों को दी। सुनील का शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव घर मे मातम पसर गया,परिजनों दहाड़े मार कर रोने लगे। घटना के वक्त पत्नी रजनी पुत्री सृष्टि (8 वर्ष) और पुत्र रौनक (5 वर्ष ) के साथ सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुई अपने मायके में थी। वहीं सूचना पाकर ससुराल पहुंची पत्नी नें दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सुनील यादव 2007 में सेना में भर्ती हुए थे,तथा वर्तमान में पंजाब के पटियाला में कार्यरत थे सुनील एक नवम्बर को ही छुट्टी लेकर घर आये थे। इस बीच यह दुर्घटना हो गयी।
इनसेट-
वहीं घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री के भतीजे राजिक रिजवी नें मौके पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने नें कहा कि सुनील यादव बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे।गांव के युवाओं में उनके प्रति बहुत ही उच्च स्थान था।
इनसेट-
सिकन्दरपुर से बालुपुर को जाने वाले इस मार्ग पर हुई इस दुर्घटना की वजह कुछ राहगीरों नें ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में हो रही देरी को भी बताया।
लोगों नें यह आकलन किया है कि शायद निर्माणधीन सड़क पर फिसलना भी मौत का एक कारण हो सकता है। परंतु घटना स्थल पर किसी प्रकार का कोई दुर्घटना होने का कोई निशान नहीं दिखा।
0 Comments