Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल




सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार, सार्थक राय)।

घटनाओं से भरा रहा मंगलवार का दिन जहां तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

पहली घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी मोड़ के समीप की है (जनुआन व खेजुरी के बीच रास्ते की है)  जहां मंगलवार की शाम को सिकन्दरपुर की तरफ से बलिया की तरफ जा रहे बाइक सवार विजय चौहान उम्र 40 वर्ष की बाइक की बलिया की तरफ से आ रहे डम्फर की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार विजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद जुटी भीड़ ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घटना स्थल से ही जिला चिकित्सालय भेज दिया।

दूसरी घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के भड़िकड़ा मोड़ की है जहां सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चानपुर गांव निवासी अवधेश राम 45 पुत्र पारस राम लखनापार से अपनी टेम्पो लेकर घर वापस जा रहा था वह जैसे ही भड़िकड़ा मोड़ के समीप पहुंचा की अचानक सिकन्दरपुर की तरफ से आरहे ट्रेक्टर ट्राली से टेम्पू की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।

अभी घायल को स्थानीय लोग अस्पताल लाने में जुटे ही थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक बाइक समेत भीड़ में जा घुसे, जिससे एक स्थानीय युवक भी घायल हो गया घटना के बाद जुटी भीड़ नें दोनों घायलों तथा बाइक सवार युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें अवधेश राम की गम्भीरवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के समय घायल स्थानीय युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए तथा उक्त तीन युवकों को पकड़कर पीटने लगे जिस पर चिकित्सक ने डायल 112 बुलाकर मामले को शांत कराया।

वही एक तीसरी घटना में खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान पुल पर बलिया की तरफ से सिकन्दरपुर आते समय डब्लू पटेल 40 पुत्र बलराम तथा मुन्ना यादव 45 की मोटर साइकिल किन्हीं कारणों से दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
जिसमें दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुएT सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।








Post a Comment

0 Comments