बलिया, उत्तर प्रदेश। TET परीक्षा के पेपर लीक होने की ख़बर आइ, मन व्यथित हुआ यह सोच के की परीक्षार्थियों के साथ फिर एक बार नक़ल माफियाओं ने घिनौना खेल खेला और उन्हें रोकने में अपराध को ज़ीरो बताने वाली सरकार नाकाम है।”
अन्धेर नगरी चौपट राजा” की कहावत चरितार्थ हो रही है।निश्चित ही इस कृत्य से पढ़े लिखे युवाओं में निराशा होगी।मैं उन युवाओं से भी आग्रह करूँगा कि निराश न हो इस अंधेरगर्दी के भी दिन लद गए है।२०२२ आ रहा है।युवा विरोधी रोज़गार विरोधी जा रहे है।युवा और रोज़गार रक्षक मुख्यमंत्री अखिलेश जी आ रहे है।
सुशील पाण्डेय”कान्हजी”
सपा प्रवक्ता,बलिया
0 Comments