सिकन्दरपुर, बलियाः (मनीष गुप्ता) कोरोना के नए स्वरूप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने जा रहा है। 30 फीसद से अधिक नमूने जांच को लिए जाएंगे। इसके साथ ही जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के हास्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं में संक्रमण की आशंका के चलते जांच के लिए तीन दिन अभियान चलाया जा रहा है।
बघुड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में अध्यापक अध्यापिकाओं समेत छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच के लिए नमूने लिया। जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।
एलटी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एलटी प्रेमनाथ सिंह, एलटी देवेंद्र प्रसाद, डब्ल्यूबी अखिलेश कुमार वर्मा, डब्ल्यूबी संदीप कुमार वर्मा ने गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 100 छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिका ओं का सैंपलिंग किया।
इस दौरान एलटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के नए स्वरूप को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सैंपलिग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अधिक से अधिक आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं।
वहीं एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही है। अगर जांच के दौरान कोई संक्रमित मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेट करके इलाज शुरू किया जाएगा।
0 Comments