Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया में एक ही घर के 3 परिवारों के घर में हुई चोरी





  सिकन्दरपुर, बलिया।  स्थानीय थाना क्षेत्र के भरथाव गांव निवासी जय प्रकाश पाठक ओम प्रकाश पाठक सुनील पाठक तीनों भाइयों का परिवार एक ही मकान में अलग-अलग रहता है। 

सोमवार की देर रात्रि मुख्य द्वार का ताला तोड़कर  चोरों ने अंदर प्रवेश किया घर के अंदर का सामान व सोना चांदी का आभूषण कपड़ा के अलावा नगदी व अनाज पर हाथ साफ कर दिया। 




चोरी की जानकारी मंगलवार की भोर में ओम प्रकाश की पत्नी विभा पाठक को हुई जब ऊपर से वह अपने कमरे से बाहर निकली तो देखा कि मुख्य दरवाजे (चैनल) का ताला टूटा हुआ है। 

(रिपोर्ट/इमरान खान/मनीष गुप्ता)

जिसके बाद उन्होंने शोर मचायाना शुरू कर दिया।जिसके बाद परिवार के अलावा अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

वहीं परिवार के सभी लोगों ने जब अपने अपने कमरे का ताला खुला देखा तो बेसुद हो गए उसके बाद लोगों ने बक्से के अंदर रखा भूषण और कपड़ा देखा तो कमरे के अंदर नहीं मिला। 

इसके बाद गांव की महिलाएं और पुरुष शौच के लिए गांव से पश्चिम दिशा में निकले तो देखें कि बगीचे में अटैची बक्सा आदि समान बिखरा  पड़ा है।जिसपर हो हल्ला शुरू कर दिया। 

जिसके बाद मौके पर परिवार के सदस्य भी पहुंचे और बिखरे हुए समान की पहचान की तथा तत्काल इसकी सूचना, सर्वप्रथम बलिया पुलिस अधीक्षक को दी पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एसआई जगदीश सिंह अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे और बगीचे से सामान उठाकर घर तक लाए। 

वहीं ओम प्रकाश पाठक की पत्नी  विभा पाठक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ₹12000 नगद 12 थान सोना और चांदी के आभूषण के अलावा बक्से में रखा कपडों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। 



वहीं सुनील पाठक की पत्नी ललिता पाठक के अनुसार 7000 नगदी व 11 थान सोने तथा 5 थान चांदी के आभूषण के अलावा कपड़ा व दो ड्रमों में रखा अनाज व खाने पीने के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। 

जय प्रकाश पाठक वर्तमान समय दिल्ली में कार्यरत हैं उनका परिवार घर पर नहीं था लेकिन उनके परिवार के सदस्यों का सामान घर पर ही था चोरों ने उस पर भी हाथ साफ कर दिया है। 

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई खबर लिखे जाने तक उक्त परिवार द्वारा पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। 

घटना वाली रात को सुनील पाठक की पत्नी ललिता , पाठक सपरिवार सुखपुरा अपने मायके छठ पर्व मनाने गई हुई थी,मंगलवार की सुबह खबर मिलते ही घर वापस आई और रोना पीटना शुरू कर दी।

इनसेट- 

उक्त परिवार द्वारा घटना की सूचना पुलिस कप्तान को तकरीबन 6 बजे दे दी गई थी जिसपर हल्का si जगदीश सिंह तत्काल पहुंच गए । परन्तु सूचना के चार घण्टे बाद कोतवाल सिकन्दरपुर मौके पर पहुंचे,कोई उच्च अधिकारी नहीं दिखा।

इनसेट-

घटना की खबर सुनकर पहुंचे  हरदियाँ जमीन हरदियाँ के पूर्व प्रधान नीरज पाण्डेय नें पीड़ित ललिता पाठक को 5000₹ की सहायता राशि प्रदान की।

मंगलवार की शाम को पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।






Post a Comment

0 Comments