सिकन्दरपुर,बलिया।
(इमरान खान)
पूर्व सांसद जगन्नाथ चौधरी के स्मृति में उनके पैतृक गांव कठौड़ा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय तथा अंतर्जनपदीय पहलवानों नें हिस्सा लिया।वहीं महिला पहलवान भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।
गुरुवार को आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी ने फीता काटकर किया।
कहा कि विलुप्त होते इस दंगल के खेल को जरूरत है गांवों में निखारने की जिससे कि इस खेल के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
वहीं उक्त दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने भी पहलवानों को प्रोत्साहन राशि देकर आशीर्वाद दिया।
दंगल की शुरुआत बाल पहलवानों को अखाड़े में उतार कर की गई, वहीं बाल पहलवानों नें भी जमकर अपना कौशल दिखलाया।
उक्त अवसर पर सपा नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई नें कहा कि दंगल के माध्यम से कहा कि यहां के सांसद बल्कि मैं तो ये कहूंगा कि जिन्हें हम लोग संत कहते थे उनकी याद में ये खुशी मनाई जा रही है । सबसे पहले मैं उन महान हस्ति को नमन करता हूं।
कहा कि इस दीपावली के अवसर पर कुश्ती दंगल हो रही है,मैं दंगल के माध्यम से ये संदेश देना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार को इसी तरह चरखा दाव लगा कर उलाटना है।
कहा कि आज के युग में खुश रहने के लिए, शोध करने के बाद यह पता चला कि खेल भी जरूरी है पढ़ाई भी जरूरी है।
शरीर को ठीक कराने के लिए तंदुरुस्ती जरूरी है, पहले लोग टहलते नहीं थे, अब टहलना शुरू कर दिए,खेलते नहीं थे अब खेलना शुरू कर दिए शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए यह सारे खेल जरूरी है।
और यह खेल कुश्ती का खेल है ,जिम बनाने वालों का नहीं है ग्रामीण का ही है।
गुल्ली डंडा कुश्ती,उल्हा पाती यह सब ग्रामीणों का खेल है और आज भी खेल रहे हैं।
सबसे अच्छा खेल है कुश्ती का है जो 2 मिनट में ही फैसला हो जाता है।
बाहर जनपद से आए पहलवानों से कहा कि इस पावन पर्व पर अपने घर को छोड़कर, हमारे धरती पर दीपावली मना रहे हैं, उनका मैं खैर मकदम करता हूं स्वागत करता हूं और बधाई देता हूं वह कामयाब होकर जाएं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी ,संजय भाई ,छोटक चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी, त्रिपाठी चौधरी, राजेंद्र यादव ,सुभाष चौधरी ,विनोद चौधरी, अमरेंद्र यादव ,जय राम पांडे, त्रिलोकी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
सपा नेता सनातन पाण्डेय, तथा राम बचन यादव भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
दंगल का संचालन हरिवंश पहलवान ने किया।
0 Comments