Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान केंद्र व राज्य की सरकार में महंगाई का बोल बाला है,कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बेटियां खतरें में हैं- मन्नान अहमद



सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार) सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी सपा कार्यकर्ता मन्नान अहमद नें आरोप लगाया है कि,वर्तमान केंद्र व राज्य की सरकार में महंगाई का बोल बाला है,कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बेटियां खतरें में हैं, अन्नदाता (किसान) अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है।उन्होंने नें अपने आप को सपा का एक मामूली कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि,डीजल,पेट्रोल, खाने का तेल तथा सभी तरह के खाद्य पदार्थों की महंगाई अपने चरम पर है।

ये सरकार सचमें बड़े व्यपारियों की सरकार बनकर रह गई है। इनके व्यपारी किसानों से सस्ता अनाज लेकर मनमाने रेटों पर बेच रहे हैं।

सरकार में  बिजली की मंहगाई भी चरम सीमा पर है, उपभोक्ताओं की कमर टूट गई है इस बिजली महंगाई से, बिजली विभाग के लोग वसूली भाई बन गए हैं, मनमाना बिल देकर उसे में सेटलमेंट के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं। उपभोक्ता को यह मालूम नहीं होता कि उसका बिल आया कितना है वह भुगतान कितना रहा है।उनको अंधकार में रख रहा है बिजली विभाग।

सिकन्दरपुर क्षेत्र के सभी कोटेदार कम तौल और मनमाने रेट में लाभार्थियों को दे रहे हैं राशन। सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि इस बात से बेखबर रहते हैं।

समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में सहयोगी पार्टीयों के साथ मिलकर बनने जा रही है। तथा अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रदेश की बागडोर उनके हाथों में होगी जिससे पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।
और शिक्षा, रोजगार, व मेडिकल के क्षेत्र में क्रांति आजाएगी,महिलाओं को सम्मान मिलेगा कानून व्यवस्था पटरी पर होगी।

Post a Comment

0 Comments