सुखपुरा (बलिया)। (केपी चमन) सहकारी संघ सुखपुरा का चुनाव प्रक्रिया सोमवार से अनंतिम सूची का प्रकाशित कर प्रारंभ किया गया। अनंतिम सूची में सहकारी संघ सुखपुरा के जनरल बॉडी के 36 सदस्य व साधन सहकारी समिति सुखपुरा के 7 सदस्यों का नाम अनंतिम सूची में प्रकाशित हुआ है।
चूंकि नवीन साधन सहकारी समिति शिवपुर सहकारी संघ का सदस्य नहीं था। इसलिए वहां के सदस्य का नाम अनंतिम सूची के प्रकाशन में नहीं आया है।
सहकारी संघ सुखपुरा के चुनाव अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि आज सोमवार को दस बजे से दो बजे के बीच अनंतिम सूची का प्रकाशन था जो कर दिया गया ।2 नवंबर मंगलवार को अनंतिम सूची पर आपत्ति प्राप्त किया जाएगा ।
और 3 नवंबर बुधवार को आपत्तियों पर निस्तारण व अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है। उसके बाद चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 8 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में सचिव राजू तिवारी व गोरख यादव को सहयोग में लगाए गए थे।
0 Comments