रिपोर्ट- मु० सरफराज
बलिया विधानसभा के भावी प्रत्याशी अकमल नईम खा मुन्ना भाई कार्तिक पूर्णिमा व समाजवादी सेवा शिविर के वारे मे बताया।
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव एव बलिया विधानसभा 361 के भावी प्रत्याशी अकमल नईम खा मुन्ना भाई ने बताया की आज 18 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समाजवादी सेवा शिविर श्री शाशिकात चतुर्वेदी सपा नेता द्वारा हर साल के भाती इस साल भी बड़े पैमाने पर आयोजित हुआ जिसका उदघाटन जिला अध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने किया ।
मुन्ना भाई ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर गंगा स्नान करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान के पश्चात यथा संभव दीन-दुखियों और योग्य ब्राह्मण देवता को दान करने का भी विधान है।
इस दिन किए गए दान पुण्य का लाभ जीवन के हर क्षेत्र में मिलता है। घर-परिवार में धन-धान्य की कमी नहीं होती। यश-कीर्ति में भी बढोत्तरी होती है।
श्री व्यास गोंड पूर्व मंत्री ने फीता काटा जिससे पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विश्राम यादव रामेश्वर पासवान सपा के नेता मौजुद २हे।इस पुण्य काम से सपा हर साल की तरह हर जरूरतमंद को सहायता देती है।
0 Comments