Ticker

6/recent/ticker-posts

कमांडर व पिकप की टक्कर में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे आधा दर्जन लोग घायल





 सिकन्दरपुर, बलिया। (मनीष गुप्ता)। कमाण्डर जीप व पिकप की आमने सामने की टक्कर में मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बधूपक्ष से कमांडर सवार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को LS 108 व 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर सब इलाज चल रहा है। 


घटना सोमवार की सुबह की है जहां बेल्थरा मार्ग पर नवरत्तनपुर चट्टी के समीप बेल्थरा की तरफ जा रहे कमांडर की सिकंदरपुर की तरफ आ रही पिकअप वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें, ड्राइवर शहादत हुसैन 40 पुत्र छोटे खान निवासी बेरबलिया गजियापुर सिवान बिहार,सावित्री देवी (राधा)चौरसिया 40 पत्नी कृष्णा चौरसिया निवासी हनुमानपूरी मठिया सिवान बिहार,दीपक कुमार यादव 18 पुत्र रूदल यादव निवासी हनुमान पूरी मठिया सिवान बिहार,मंजू देवी 40 पत्नी सन्तोष चौरसिया निवासी गोपालगंज बिहार,आरती देवी 35 पत्नी अजीत चौरसिया निवासी आनन्द नगर सिवान बिहार, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जुटी भीड़ ने सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों की गंभीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी घायलों को गंभीर हेड इंजरी हुई है। कमांडर में कुल 13 लोग सवार थे।घटना में सत्यनरायण चौरसिया 8 वर्ष पुत्र राजमंगल चौरसिया बाल बाल बच गया। 

बिहार प्रदेश के सिवान जिला निवासी बलिराम चौरसिया अपनी पुत्री "भगवती देवी" की शादी,करने

बलिया जिले के बांडीह तहसील के "अभिषेक चौरसिया" से "एक मैरेज हाल पर" रविवार को सपरिवार आए थे वापसी के समय बिहार जाने के लिए भागलपुर पुल की तरफ जा रहे थे तभी सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवरत्नपुर चट्टी के समीप यह दुर्घटना घटित हो गई।जबकि पिकप ड्राइवर घटना के बाद वहां से फरार हो गया।


वहीं घटना के एक घण्टे बाद भी नहीं पहुंची थी स्थानीय पुलिस।।

Post a Comment

0 Comments