बलिया । (रजनीश श्रीवास्तव) .कायस्थ समाज के कुलदेवता, सभी के पाप पुण्य के हिसाब रखने वाले ,भगवान चित्रगुप्त महाराज का भव्य पूजन का कार्यक्रम चित्रगुप्त मंदिर सभा, बलिया के तत्वाधान में भैया दूज के अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर परिसर में मनाया गया ।
इस क्रम में मंदिर को फूल माला ,इलेक्ट्रिक लाइट झालर ,हाई मास्क लाइट को सजाते हुए भव्य तैयारी के साथ दिन में चित्रगुप्त महाराज की कथा वाचन , साथ झंडा बदलते हुए सामूहिक हवन का कार्यक्रम अपराहन 3:00 बजे बड़े उल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर जिले के कोने कोने से आने वाले कायस्थ समाज के सपरिवार का स्वागत , अभिनंदन का कार्य दीपक वर्मा अध्यक्ष चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा किया गयाl साथ ही, सायंकाल ,भंजन बंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी किया गया l जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक देर रात तक रुके रहे इस कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के स्वर साम्राज्ञी सुनीता पाठक ,हर उम्र के पसंदीदा कलाकार और स्वर कोकिला अनुभा राय,, उभरते कलाकार चिंटू प्रेमी का कार्यक्रम उल्लेखनीय रहा l इस दौरान बच्चों द्वारा अपना तैयार किया गया सांस्कृतिक एवं पुराने गीतों पर डांस का कार्यक्रम , क्लासिकल डांस भी काफी सराहनीय रहा हैl सुनीता पाठक के ""चूड़ी हरवा तनी चूड़ी पहना वे "". Song par, सभी दर्शक झूम उठेl
इस अवसर पर इन लोगों को मंदिर सभा के तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप मेडल दिया गयाl
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंबनाने में मंदिर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरुण श्रीवास्तव , Triveni Lal , डॉ प्रभा शंकर ,राजेश श्रीवास्तव सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट ,गौरव श्रीवास्तव बालकृष्ण सिन्हा ,एडवोकेट Nalinesh जी ,Harsh श्रीवास्तव ,आरके मिशन ,विनोद श्रीवास्तव - Secretary, अमिताभ श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव, नागेंद्र श्रीवास्तव, बृजभूषण ��
0 Comments