रसड़ा (बलिया)
रसड़ा, के उपजिलाधिकारी प्रभु दयाल के गैर जनपद स्थानान्तरण के बाद नवागत उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने रविवार 31 अक्टूबर को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
गौरतलब है कि रसड़ा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब एसडीएम रसड़ा के पद पर एक महिला दीपशिखा सिंह की नियुक्ति हुई है।
उपजिलाधिकारी रसड़ा दीपशिखा सिंह जनपद मऊ के ब्लाक रतनपुरा के ग्राम पंचायत भुड़सुरी की निवासी हैं, जो पीजी कॉलेज गाजीपुर में भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं तथा 56 वां रैंक प्राप्त कर उपजिलाधिकारी कि पद हासिल किया है।
दीपशिखा सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह स्नातकोत्तर विद्यालय बस्ती में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रतिभाशाली परिवार में जन्मी एसडीएम बनी दीपशिखा सिंह की प्राथमिक शिक्षा बस्ती में हुई एवं उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई।
इसी प्रकार बलिया जनपद में एक महिला के रूप में आदिति सिंह बहैसियत डीएम बलिया फरवरी2021 से कार्यरत हैं, जिनके मेहनत और कुशल कार्यप्रणाली की सराहना सर्व समाज करता है ।
0 Comments