Ticker

6/recent/ticker-posts

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव



सिकन्दरपुर, बलिया।(इमरान खान)आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि श्री चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लाल बचन तिवारी थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित की गई तत्पश्चात सभी नें भारत माता की आरती व वंदे मातरम गीत पढ़ी गई। 



उक्त अवसर पर अपनें सम्बोधन में मुख्यातिथि श्री तिवारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। जिसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा देशभर में कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अनेक क्रांतिकारियों नें बलिदान दिया,जिसमें ग्रामीण स्तर पर भी क्रन्तिकारी रहे उनको याद करने के लिए पूरा समाज यह अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रहा है।

जिसमें उनके बलिदान को उनके साहस को उनके वीरता को हमलोग नमन कर रहे हैं, और यह सन्देश दे रहे हैं कि आज हम लोग उनको याद करें ,नमन करें उनकी पूजा अर्चन करें जिनकी त्याग और तपस्या से यह देश आजाद हुआ, जिसके 75 वर्ष पूरे भी हो गए। 

कहा कि क्षेत्रीय लोगों में यह प्रेरणा लेने के लिए  हमारे समाज के हमारे वर्ग के लोग अपने देश को आजाद कराने के लिए अपने आपको समर्पित किए आज उनको हम याद करेंगे। 

उनकी तपस्या को याद करने के लिए देश के नौजवान उनकी त्यागो को समझे उनकी वीरता को समझें देश से उनका लगाव बढ़े यह भारत माता हमारी राष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्तर पर इसका नाम रोशन हो यह सारी योजना हम लोग अमृत महोत्सव के माध्यम से चला रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments