Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात नियमो एवं संकेतो का अवश्य करे पालन: विजय त्रिपाठी



बलिया,उत्तर,प्रदेश।(मोहम्मद सरफराज) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे पुलिस यातायात जागरूकता अभियान अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बलिया विजय त्रिपाठी ने यातायात माह में चलाए जा रहे अभियान में लोगों से अपील किया है कि आप यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी बताएं।  

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिंदगी बड़ी अनमोल है। चले जाने के बाद फिर यह जिंदगी वापस नहीं आएगी। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय दोनो सवारी हेलमेट का प्रयोग करें, वाहनों को निर्धारित गति सीमा अंदर ही चलाएं, अगले वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर चलें, रात्रि में डिपर का प्रयोग अवश्य करें, हर मोड़ एवं संपर्क मार्ग से पहले हॉर्न अवश्य बजाएं, वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग में खड़ा करें, वैध परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागज की मूल प्रति सदैव अपने पास रखें।  

 वाहनों के आगे व पीछे पंजीयन संख्या साफ व स्पष्ट शब्दों में लिखें, कोहरे होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें, 6 माह अंतराल में वाहन का प्रदूषण जांच अवश्य कराएं, चालक समय- समय पर अपनी आंखों का परीक्षण अवश्य कराएं। चौराहों पर वाहन धीमी गति से चलाएं, चौराहों पर गाड़ी के आगे पीछे रिफ्लेक्ट सेलो टेप अवश्य चस्पा करें। 

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सेल्फी ना ले, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपने 18 वर्ष के कम आयु के बालकों/  बालिकाओं को वाहन न चलाने दें, वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाए। 

वाहन के छत पर, पायदान पर बैठकर व लटक कर यात्रा न करें, निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन ना चलाएं, बिना अगले चालक की अनुमति के ओवरटेक कतई ना करें, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन, वॉकमैन का प्रयोग ना करें, अकारण और अचानक ब्रेक ना लगाएं तथा पास से ओवरटेक ना करें।   

Post a Comment

0 Comments