Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक में संजय भाई नें लिया हिस्सा





रिपोर्ट- मु० सरफराज

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी के विधानसभा सिकन्दरपुर 359 के वरिष्ठ लोकप्रिय सुजोयोग्य कर्मठ भावी प्रत्याशी एव मंडल प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय बित्तविहीन  विद्यालय  प्रंबंधक संघ के शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने विद्यालय प्रबंधक आयोग गठन पर जोर देते हुए कहा कि आयोग के गठन से ही सभी प्रबंधक को भलाई है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के साथ तन मन और धन से सरकार बनाने मे साथ देगे कही से कोई कसर नही छोडेगे।वैसे हमारा संघ मजबूत होता जाएगा और हमारा देश मजबूत होगा,हमारे शिक्षक मजबूत होगे,हमारे बच्चे मजबूत होगे।तमाम आए  पदाधिकारीयों का उन्होंने स्वागत किया।

उक्त कार्यक्रम के तहत ही रविवार को राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक आर० एन० पब्लिक स्कूल चकगोरया आजमगढ़ में संपन्न हुई। बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चंद्रशेखर प्रजापति ने चयनित सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जिसका सभी प्रबंधकों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। 


नगर अध्यक्ष शशांक तिवारी ने चयनित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक में जिला अध्यक्ष राजमणि यादव ने कहा कि आर०टी०ई० के माध्यम से निशुल्क छात्रों का शुल्क जो 2 वर्ष से बकाया है उसे अविलंब विद्यालयों के खाते में भेजा जाए। 

मंडल अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा कि प्रबंधकों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए सभी प्रबंधक वर्तमान सरकार से विद्यालय प्रबंधक आयोग गठन का प्रस्ताव रखेंगे जिसमें प्रबंधक अपनी समस्याओं का आयोग के माध्यम से रख सके और उसका समाधान हो सके। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा हम सभी प्रबंधकों को स्कूल संचालन के साथ-साथ राजनीति में अपने हिस्सेदारी तय करनी होगी तभी हम अपनी बात शासन-प्रशासन में रख सकेंगे और उसका निदान हो सकेगा। 

 बैठक में वासुदेव यादव, बी०के०  अस्थाना, सुरेंद्र यादव, हरी लाल यादव, पवन यादव, संजय यादव, सूर्यबली यादव, सूर्य नारायण यादव, हरिकेश विश्वकर्मा, श्री राम विश्वकर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, प्रदीप दीक्षित और सुरेंद्र यादव आदि प्रबंधक उपस्थित रहे। आइए सुनते हैं संजय भाई की जुबानी क्या कह रहे हैं

Post a Comment

0 Comments