Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस के आश्वासन पर आत्मदाह की करवाई रुकी, मुख्य अपराधी पर न्यायालय द्वारा धरा 82 की कार्रवाई



 बलिया, उत्तर प्रदेश।। 

पुलिस के आश्वासन पर आत्मदाह की करवाई रुकी, लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य अपराधी पर न्यायालय द्वारा धरा 82 की कार्रवाई ...

सूबे के बलिया बैरिया निवासी हरि सिंह,आरोपित जो लंबे समय से फरार चल रहा है। बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा  के पहले पर बुधवार को न्यायालय द्वारा 82 की कार्रवाई की गई जो कि गुरुवार को सुबह आरोपी के घर पर डुगडुगी पिटवा कर चस्पा किया जाएगा।

बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 167/2021धारा302 120 बी  में वांछित के घर कार्रवाई की गई। 

बैरिया थाना  निरीक्षक शिव शंकर सिंह अगुवाई में गुरुवार को आरोपी के घर पर माइक से अलाउंस कर पुलिस बल द्वारा नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की जाएगी जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह हत्याकांड के आरोपी हरि सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक का भाई मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन भेजा है।

 इसमें कहा है कि अगर 24 नवंबर तक हरि सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने लखनऊ में आत्मदाह करूंगा मृतक बाल वीर सिंह के छोटे भाई नितेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित अन्य अधिकारियों को प्रतिवेदन देकर बताया कि पिछले 7 जुलाई को मेरे भाई जलेश्वर उर्फ बलवीर सिंह की रंजीस के द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसमें हरि सिंह को हम लोग ने आरोपी बनाया था 4 माह बीत जाने के बाद भी अब तक राजनीतिक दबाव में हरि सिंह के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

जिसके चलते हम लोग आत्मदाह करने पर विवश हैं जिस पर पुलिस ने तत्काल न्यायालय से 82 की करवाई जारी कर अगली प्रक्रिया में लगी है।

 इसी क्रम में बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द से जल्द अपराधी के अपराधी सलाखों के पीछे होगा परिवार वाले को समझा-बुझाकर आत्मदाह की प्रक्रिया निरस्त कराते हुए परिवार को संतुष्ट किया।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments