Ticker

6/recent/ticker-posts

मोतिहारी जिला मीना बाजार के लाल आकिब जावेद ने नेट परीक्षा में पाया 82वां रैंक



बुशरा शाहीन ने आकिब जावेद को फूलों का गुलदस्ता देकर मुबारक बादी दी नेट टेस्ट में उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी।

 मोतिहारी बिहार। 

(सुल्तान अख्तर)

 मोतिहारी जिला  मीना बाजार के लाल आकिब जावेद ने नेट परीक्षा 2021 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने 82वीं रैंक हासिल की और अपने गांव ही नहीं बल्कि अपने गांव समेत पूरे मोतिहारी जिले का सर गर्व से ऊंचा किया। 

 इस अवसर पर बुशरा शाहीन ने बड़े हर्ष और विस्तार का परिचय देते हुए उन्हें बधाई देने के लिए पटना से मोतिहारी का सफर किया और कहा कि घर की अच्छी शिक्षा और प्रशिक्षण एवम आकिब जावेद की कड़ी मेहनत ने सफ़लता दिलाई, अल्लाह आकिब जावेद को मजीद कामयाब करे।

  मीना बाजार मोतिहारी  एक विद्वतापूर्ण बस्ती है। उन्होने इंटर्नशिप परीक्षा पास करने के बाद, आईएससी में अपना प्रवेश सुरक्षित कर लिया और नेट परीक्षा देकर डॉक्टर बनने का फैसला किया है।

 इस मुबारकबादी के अवसर पर बुशरा  शाहीन फुलवारी शरीफ पटना, बादशाह भाई, अब्दुस समी, इश्तियाक नोमानी सलफी, मोहम्मद तबारक, बुशरा सैयद, अबसार आलम और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त की और प्रार्थना की कि अल्लाह सर्वशक्तिमान आकिब जावेद को एक अच्छा डॉक्टर के साथ साथ समाज का अच्छा सेवक बना दे।

Post a Comment

0 Comments