Ticker

6/recent/ticker-posts

मैजिक वाहन पर तस्करी हेतु बिहार ले जायी जा रही 55 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार



 बलिया, उत्तर प्रदेश।

  रिपोर्ट- मु० सरफराज  

 दहेज के सामान में निकली 5 लाख की शराब की पेटियां, एक गिरफ्तार 


खबर उत्तर प्रदेश के  बलिया से है जहा   थाना मनियर  पुलिस को झांसा देने के लिए शराब तस्कर नित नया-नया तरीका अपना रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने दहेज के सामान मसलन लकड़ी की आलमारी व बेड से तस्करी के जरिए पिकअप से बिहार जा रही 55 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. शराब के साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो तस्कर भागने में कामयाब हो गये.


लगन शुरु होने के साथ शराब माफिया भी खुद को उसी रंग में ढालने लगे हैं. वे शादी-विवाह से जुड़े सामानों का इस्तेमाल शराब तस्करी में करने लगे हैं. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रानीपुर पेट्रोल पम्प के पास से पिकअप को पकड़ लिया. छानबीन हुई तो पिकअप पर लदी लकड़ी की आलमारी व पलंग में रखा 55 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया.

पुलिस ने पिकअप चालक कस्बे के वार्ड नं 1 निवासी अच्छेलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गये. पुलिस के अनुसार तस्कर शराब की खेप बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने पिकअप पर दहेज़ के सामान के रुप में आलमारी व बेड में दारू छिपा दिया. थानाध्यक्ष  मदन पटेल का कहना है कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा धारा 60 / 63 एक्साइज एक्ट 419 420 467 468 471 272 273 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मनियर के थानाध्यक्ष मदन पटेल, हेड कांस्टेबल प्रीतम यादव, कांस्टेबल गण आशीष यादव, अजय यादव, आदित्य पांडेय मौजूद रहे. उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल निर्देशन में किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

1.अच्छेलाल वर्मा पुत्र स्व0 कैलाश वर्मा नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा मनियर थाना मनियर जिला बलिया

    हाल पता लुधियाना पंजाब ।

*फरार अभियुक्तगण-*

1.सोनू वर्मा पुत्र दिनेश्वर वर्मा नि0 करची परूवा थाना फेफना जनपद बलिया  ।

2.पंकज पुत्र अज्ञात नि0 एकमा थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार) ।

*बरामदगी-*  

1. 55 पेटी कुल 495 लीटर  (कीमती लगभग 05 लाख रुपये ) अवैध अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर हाई स्प्रीट अपमिश्रित शराब  ।

2. 01 अदद मैजीक वाहन


*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 194/2021 धारा 60/63 Ex Act व 419,420,467,468,471,272,273 IPC थाना मनियर जनपद बलिया


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 

1. उ0नि0 श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष मनियर बलिया । 

2. हे0का0 प्रीतम यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

3. का0 आशीष यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

4. का0 अजय यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।

5. का0 आदित्य पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया ।

Post a Comment

0 Comments