Ticker

6/recent/ticker-posts

सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति घायल 3रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक 5 बकरीयों की मौत





सिकन्दरपुर क्षेत्र के गोसाईं पूर के तुरहा टोला में सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति घायल  3रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक 5 बकरी की मौत

सिकन्दरपुर, बलिया।।(सनोज कुमार) गोसाईपूर निवासी रजनी पत्नी   रामनाथ तुरहा मंगलवार की शाम 7:00 बजे खाना बनाने के लिए  गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई तभी अचानक आग पकड़ लिया जब की उस समय मड़ई में कोइ नही था।

बच्चे बाहर खेल रहे थे जिस समय आग लगी उस समय पति बाजार गया था सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर पडोसी दौड़ कर पहुचे औऱ आग पर काबू पाने का प्रयास करने  लगे।

ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड   थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर राजेश कुमार नायब तहसीलदार श्रवण कुमार मौके पर पहुंच गए थे।

आग बुझाने के प्रयास में 50 वर्षीय सुग्रिम  पहुंच कर समान निकालने लगा तबी सिलेंडर फट गए जिससे उसके हाथ पैर में गम्भीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों द्वारा सुग्रीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 पीड़िता रजनी ने बताया कि त्योहार पर कर्जा लेकर 50 हजार नगद रखा था छठ पूजा पर फल लाने के लिए वह भी जल गया आग लगी में 3 झोपड़ियां पांच बकरी जलकर स्वाहा हो गया    सुग्रिम तुरहा , शिववचन तुरहा , और रामनाथ  तुरहा की एक एक रिहायशी झोपड़ी सहित पूरा सामान जल गया।



Post a Comment

0 Comments