Ticker

6/recent/ticker-posts

मिठाई के साथ डिब्बा तौल रहे दुकानदार एक किलो मिठाई पर 25 से 35 का लगा रहे हैं चुना



बलिया।।(डेस्क न्यूज़) मापतौल विभाग की अनदेखी के कारण मिठाई बेचने वाले दुकानदारों की चांदी है, दीपावली पर ग्राहकों को मोटा चूना लगा रहे हैं दुकानदार। ये मिठाई के साथ डिब्बा भी तौल रहे हैं। आम दिनों में भी होता है यही काम।

एक डिब्बे का अमूमन 50 से 100 ग्राम वजन होता है। इससे 1 किलो मिठाई लेने पर ग्राहक को 900 या 950 ग्राम ही मिठाई मिल पा रही है। ऐसा कर दुकानदार बड़ा घालमेल कर रहे हैं।

 नियमानुसार दुकानदार ऐसा नहीं कर सकते। जो दुकानदार ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ उपभोक्ता फोरम में यदि ग्राहक याचिका दायर करता है तो कानूनन दुकानदार पर जुर्माना होने के साथ ही उसे सजा भी हो सकती है। यही नहीं मापतौल विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर दुकानदार का चालान भी कर सकते हैं।

परन्तु अधिकारियों के अनदेखी से हो रहा ये सब काम। 

वहीं मिठाइयों की कीमत 250₹ से 350 पर kg है यानी पर kg ग्राहकों को 25₹ से 35₹ का चूना लगाया जा रहा है। 

वहीं कुछ ग्राहकों का कहना है, कि दुकानदार डब्बे का पैसा भी लेते हैं। और उसपर अपने दुकान का प्रचार भी फ्री में करवाते हैं।

Post a Comment

0 Comments