Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीदों की याद और सलामती के लिये जलाये 1101 दीप





बलिया,उत्तर प्रदेश। । (इमरान खान)
सुगंधा जनसेवा संस्थान एवं शक्ति स्वरूपा स्वयं सहायता समूह द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर  देश प्रदेश की सुरक्षा  , अखण्डता और शांतिव्यवस्था  कर्तव्य वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले  शहीद जवानों को  श्रद्धांजलि देने और दिन रात मुस्तैदी से सेवा में डटे हुए सेना , पैरामिलिट्री  फ़ोर्स , प्रदेश पुलिस के जाबांज सुरक्षा कर्मियों की सलामती के लिये आज ग्राम जेठवार , सिकन्दरपुर में 1101 दीप जलाकर " एक दीप जवानों के नाम ...! " दीप यज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी अनूप मिश्रा अपूर्व और संचालन रत्ना शुक्ला ने किया । 

इस अवसर पर गाँव की महिलाओं और बच्चों ने रंगोली बनाई और दीप जलाकर जवानों की सलामती के लिये सामुहिक प्रार्थना करते हुए शहीदों की शहादत को याद किया । देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में बच्चों ने मेरा रंग दे बसंती चोला , दिल दिया है जाँ भी देगे ऐ वतन तेरे लिये , जैसे गीतों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके लोगों में देश प्रेम का जोश भर दिया । 

कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत और समापन राष्ट्रगान से हुआ । 

कार्यक्रम में सुगंधा शुक्ला , चन्द्रशीला , रत्ना शुक्ला , बबिता , लीलावती , पंचवतिया , शीला , रेखा , सुमन , सुमित्रा के साथ  सभी पदाधिकारी गणों , सदस्यों शामिल ने होकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया ।

Post a Comment

0 Comments