नगरा,बलिया।।
नगरा बलिया स्थानीय बाजार के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार की सायं प्राचीन रामलीला का मंचन शुरू किया गया। राम लक्ष्मण सीता सहित सभी रामलीला के पात्रों को रथ पर बैठा कर कस्बा सहित पूरे बाजार में लोगों दर्शन करने के लिए घुमाया गया ।कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लीला का मंचन किया गया।
रिपोर्ट/बसन्त पाण्डेय
सबसे पहले भगवान राम के बनगमन के दृश्य का मंचन शुरू किया गया। श्रीराम एवं केवट संवाद हुआ।केवट ने भगवान श्री राम के पांव को पखारकर नाव पर बैठाया तथा नदी के पार पहुंचाया। इसके बाद निषाद राज ने भगवान को बन भ्रमण कराया।
श्री राम की भूमिका में दीपू पाठक सीता की भूमिका में सुमित पाठक लक्ष्मण की भूमिका में दिव्यांश पाठक केवट की भूमिका में छोटे गोड़ निषाद राज की भूमिका में राज पाण्डेय रहे।
लीला को सम्पन्न कराने में विनय पाठक गुड्डू पांडे जयप्रकाश जायसवाल राजकुमार गोंड भुवर सिंह गोविन्द सहित अन्य लोग शामिल रहे।
0 Comments