Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर को ओवरटेक करने पर ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत



सुखपुरा(बलिया) : 

थाना क्षेत्र के सुखपुरा-करमपुर मार्ग पर करमपुर ग्राम के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर का ओवरटेक करने पर ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहां उस की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मनियर थाना के दुर्गीपुर निवासिनी सुनीता (35) अपनी बहन के घर सोनबरसा में कुछ दिन पहले आई थी।

 गुरुवार की सुबह वह अपने बहनोई राजेश राजभर (37) के साथ किसी रिश्तेदारी में बाइक से गई थी।वहां से वह दोनों बाइक से ही घर लौट रहे थे। सुखपुरा-करमपुर मार्ग पर बालू लदा ट्रैक्टर आगे आगे जा रहा था और ड्राइवर कैसेट से जोर जोर आवाज में गाना सुन रहा था।लगभग 1:30 बजे बाइक चला रहे राजेश ने काफी हार्न बजाया लेकिन गाना सुन रहे ट्रैक्टर चालक को सुनाई नहीं दिया।

इसी बीच थोड़ी जगह मिलने पर राजेश ने बाइक को ट्रैक्टर से आगे निकालने का प्रयास किया कि ट्रैक्टर ट्राली से बाइक को धक्का लगा। बाइक रोड के नीचे खेतों में चली गई और जीजा साली दोनों सड़क पर गिर पड़े।इसी में ट्राली का पिछला चक्का दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया।जिसमें सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के तत्काल बाद मौके पर काफी भीड़ हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायल राजेश को इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया भेजवाया दिया।

 पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।इस घटना से उस क्षेत्र में शोक व्याप्त है।इसी बीच कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया लेकिन गांव के बड़े बुजुर्गों के हस्तक्षेप से लोग मान गए और अपने अपने घरों को लौट गए।


रिपोर्ट/केपी चमन

Post a Comment

0 Comments