Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर कर रही कोविड जांच




 रिपोर्ट- मु० सरफराज 

खबर जनपद बलिया से है जो आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर के डॉक्टर संजय तिवारी व डॉक्टर अजय सिंह अंजनी पांडे फार्मासिस्ट दल बल के साथ कोरोना की जांच घर-घर कर रहे थे जांच करते हुए मनियर बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पंडित श्री निवास मिश्रा के कटरा में सैकड़ों लोग बैठकर आपस में बात कर रहे थे यह टीम स्वास्थ्य विभाग की देखकर वहां भी कटरे में पहुंच गए और लोगों से बातचीत करते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू की दुकानदारों  से भी जांच की प्रक्रिया शुरू की जांच के दौरान कुल जांच 214 पाया गया। 

डॉक्टर संजय तिवारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए करोना के बारे में विधिवत बताया और डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने भी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आज बाढ़ की स्थिति जो घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से हो गई है इस पर भी उन्होंने बड़ी बारीकी से बताएं और दवा छिड़काव की भी उन्होंने बताया कि दवा का छिड़काव बाढ़ क्षेत्र के इलाकों में की जा रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम चौकियों पर भी तैनात की गई है जो चौकी स्थापित की गई है उन्होंने भी बड़ी बारीकी से सवालों का जवाब दिया वही भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंडित श्री निवास मिश्रा ने भी सवालों का जवाब बड़ी शालीनता से दी जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।उक्त अवसर पर वशिष्ठ कुमार उपाध्याय उर्फ मुन्ना उपाध्याय जी अंजनी पांडे फार्मासिस्ट, पूर्व प्रधान सुरेंद्र पांडे, पंडित श्रीनिवास मिश्र, डॉक्टर संजय तिवारी, डॉ अजय कुमार सिंह, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

बाइट:1- डॉ संजय तिवारी, डॉ अजय कुमार सिंह, पंडित श्रीनिवास मिश्र







Post a Comment

0 Comments