Ticker

6/recent/ticker-posts

दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल



 सिकन्दरपुर बलिया।। दुर्गा पूजा के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

(रिपोर्ट/अरविंद पाण्डेय)

गुरुवार की रात को नगर के दुर्गा मैदान में दुर्गा पूजा के दौरान भक्तगण प्रतिमाओं का दर्शन कर रहे थे की इसी बीच अफरा तफरी मच गई लोग ईधर उधर भागते नज़र आए। 

ये है पूरा मामला-

प्राप्त सूचना के अनुसार, नगर निवासी हरिंद्र पासवान 35 पुत्र मोती पासवान तथा राकेश तुरहा 25 पुत्र छोटेलाल तुरहा का किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। इसी बीच राकेश तुरहा नें हरिंद्र पासवान को थप्पड़ मार दिया तथा दोंनो मार पीट पर उतर आए दौरान इसके वहां मौजूद लोगों नें बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया तथा इसकी सूचना पुलिस को दे दी



सूचना पाकर पहुंची पुलिस अभी मामले को शांत कराने में लगी थी कि इसी बीच, दोनों पक्ष एक बार दोबारा उग्र हो गए तथा दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमला बोल दिए। अचानक हुए इस मारपीट में लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए तथा इस घटना से वहां मौजूद कई लोगों चोटिल हो गए।


वही इस मारपीट में हरिंद्र पासवान 35 पुत्र मोती पासवान तथा राकेश तुरहा 25 पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।




दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें दोनों की गंभीवास्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

इनसेट- 

गुरुवार की शाम को हुई इस घटना से कुछ समय पहले ही क्षेत्रीय विधायक संजय यादव भी प्रतिमाओं के दर्शन के दौरान दुर्गा मैदान में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे गनीमत रही कि इससे पूर्व वह चले गए थे

Post a Comment

0 Comments