Ticker

6/recent/ticker-posts

अकमल नईम खान का राजनीतिक सफर रहा संघर्षों भरा,इन दिग्गजों के साथ की थी राजनीति की शुरुआत


रिपोर्ट- मु० सरफराज




बलिया, उत्तर प्रदेश।।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अकमल नईम खान एक ऐसे शख्सियत का नाम है जिन्होंने भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर एवं मुलायम सिंह यादव के साथ राजनीति की शुरुआत की।

 खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अकमल नईम खान मुन्ना भाई एक ऐसी शख्सियत का नाम है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जब से होश संभाला छात्र राजनीति से लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी जो भारत के जुआ तुर्क  के नाम से जाने जाते थे और धरतीपुत्र माननीय मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गज नेताओं के साथ अकमल नईम खान राजनीति की शुरुआत की और इन लोगों के विचारों से आजीवन समाजवादी पार्टी के विचार के हो गए।

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहां की मैं माननीय स्वर्गीय चंद्रशेखर जी और मुलायम सिंह यादव के साथ कदमों से कदम मिलाकर राजनीत सीखा है।

 कई बार जेल जाना पड़ा है कभी बनारस कभी लखनऊ कभी बलिया जब मुलायम सिंह यादव बलिया में आए तो उनका एक ऐतिहासिक स्वागत समारोह कटहल नाले के पास किया गया जिसके  मुख्य कार्यकर्ता अकमल न्ईम  खान इनके संघर्षों को देखते हुए श्री माननीय मुलायम सिंह यादव ने कहा कि तुम बलिया का नेता हो गए आने वाले समय में नेता के रूप में देखे जाओगे ।

आज वही आशीर्वाद लेकर के मै राजनीति  कर रहा हूं और गांव गांव डगर डगर जाकर के समाजवादी पार्टी के नीतियों को बताने का काम कर रहा हूं आज मैं तन मन से अपने साथियों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2022 में प्रदेश के मुखिया के रूप में देखने के लिए उनके नीतियों को बताने के लिए गांव गांव जाकर के बता रहा हूं 

आज पूरा प्रदेश माननीय अखिलेश यादव को अपना मसीहा के रूप में देख रही है वर्तमान सरकार के बारे में कहा कि यह सरकार जुमले बाजो की सरकार है जिस जनपद के दो-दो मंत्री पाच-पाच विधायक और चार सांसद हो वहां पूरा शहर जलमग्न है क्या यही सरकार का विकास है आइए सुनते हैं अकमल नईम खान  की जुबानी क्या कह रहे हैं।*

Post a Comment

0 Comments