रसड़ा , बलिया।
सपा के वरिष्ठ नेता बदरुदुजा उर्फ बबलू अंसारी के रसड़ा स्थित कैम्प कार्यालय पर मान्यवर कांसीराम साहब के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मान्यवर कांसीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में बदरुदुजा उर्फ बबलू अंसारी ने कहा कि मान्यवर कांसीराम का जीवन समाज के गरीब, कमजोर, शोषित समाज के लोंगो को बराबरी का सम्मान दिलाने के लिए समर्पित रहा।
समाज में सभी को बराबरी का सम्मान देना और अंतिम गरीब के चेहरे पर खुशी बिखेरना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राम जी राजभर ने कहा कि उनके आदर्शों को अपना कर ही उत्तम देश का निर्माण किया जा सकता है। बीरबल राम ने कहा कि उनका मिशन तभी कामयाब होगा। जब गरीब अपना हक सम्मान पा जाएगा।
इस अवसर पर नितिन मशीह,अनिल यादव,मनोज राजभर, पंकज चौरसिया,दानिश भाई,सरफराज,पूर्व प्रधान अशोक राम,सलाउद्दीन अंसारी आदि रहे।
रिपोर्ट/आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments