सिकन्दरपुर,बलिया।।(सनोज कुमार) नगर पंचायत सिकन्दरपुर क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण का बोलबाला है। स्थिति यह है कि पटरियों पर दुकानें सज गईं हैं तो वाहन चालक अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर रहे हैं। इससे आएदिन जाम लग रहा है। इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारो तरफ दुकानदारों नें पटरियों पर कब्जा कर लिया है।
नगर के बस स्टैंड चौराहा ,पूर्वांचल बैंक,सेंट्रल बैंक, जल्पा चौक मुख्य बाजार मोड़ आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर सड़क के किनारे दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है।
इसके साथ ही फल विक्रेताओं ने ठेले लगाकर रही-सही कसर भी पूरी कर दी है। यही स्थिति
पुलिस चौकी रोड का भी है। सब्जी मंडी में सड़क तक अतिक्रमण बना हुआ है।
ऐसे में जो लोग बाजार आते हैं, वह अपने वाहन खड़ा करने के लिए भटकते रहते हैं। कारण यह है कि शहर में वाहन पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है।
आड़े-तिरछे वाहन खड़ा करने व अतिक्रमण के चलते आएदिन नगर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
वहीं आम लोगों का कहना है कि पटरियों पर कब्जा हो जाने से काफी दिक्कत हो रही है।
भीड़ होने पर जाम में फंसकर समय बर्बाद करना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन को चाहिए कि अतिक्रमण को हटवाएं, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके।
इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं लोगों का कहना है कि नवागत अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा अभी तक नगर में अतिक्रमण के प्रति कोई भी अभियान नहीं चलाया गया है।
0 Comments