Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतत: व्यापारियों के दबाव में पुलिस को पड़ा झुकना



सुखपुरा(बलिया)।

अंतत: व्यापारियों के दबाव में पुलिस को झुकना ही पड़ा।  पुलिस के ऊपर काफी दबाव पड़ा जिससे कस्बे के व्यवसायी रवि गुप्ता के आत्महत्या मामले मे पुलिस ने उसकी मां आशा देवी के तहरीर पर आठ दिन बाद अंतत:अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर ही लिया। 

पुलिस ने आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना ,गाली, गलौज,व जान से मारने की धमकी सहित उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1976 के अधिनियम 10(1),12(1),व 22 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।

बता दे कि चार अक्टूबर को टाफी बिस्किट का थोक विक्रेता रवि गुप्ता ने सुबह आठ बजे पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया।उसकी मा ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसका बेटा व्यवसाय चलाने के लिए कुछ लोगो से कर्ज ले रखा था।कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय मे उसको नुकसान होने लगा।जिसके चलते वह काफी परेशान रहता था।

उधर कर्ज देने वाले लोग उसपर बार बार दबाव बना रहे थे। जो वह झेल नही सका और मौत को गले लगा लिया।तहरीर देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही थी।

प्रभारी निरिक्षक बार बार नामजद तहरीर की ही मांग करते रहे।लेकिन अंततः व्यापारी नेताओं के दबाव मे मुकदमा दर्ज किया ही गया।व्यपारी नेता अरविंद गांधी व विजय कुमार गुप्ता भी लगातार दबाव बनाए थे।जिसके चलते पुलिस को झुकना पडा।


 रिपोर्ट-/केपी चमन। 

Post a Comment

0 Comments