सिकन्दरपुर ,बलिया।। क्षेत्र के अग्रणी संस्थान नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए उनको जागरूक करने के लिए एक प्रोजेक्ट कार्य प्रतियोगिता कराया गया।
(सनोज कुमार)
जिसको बच्चों द्वारा चार्ट पेपर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया बच्चों ने बताया कि कहीं खेलते वक्त क्या किसी कारण से जब भी हमें छोटी- मोटी चोट लग जाती है या किसी कारण कहीं भी छोटी बड़ी चोट लग जाए या कट हो जाए तो सबसे पहले हमें प्राथमिक उपचार करना चाहिए।
ताकि शरीर से बहने वाले खून को रोका जा सके छात्राओ ने बताया कि कभी-कभी समय से प्राथमिक उपचार न मिलने की वजह से लोगों की जान चली जाती है इसलिए प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है कहीं-कहीं स्वास्थ्य केंद्र काफी दूरी पर मौजूद है,ग्रामीण इलाकों से स्वास्थ्य केंद्र पर आने में काफी समय लगता है इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम सभी अपने घर पर प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी सामान को जरूर रखें।
बच्चों ने बताया कि इन सभी चीजों को हमने अपने चार्ट पेपर पर कला के माध्यम से प्रस्तुत किया है।
इस दौरान कक्षा दसवीं से फ़िज़ा प्रवीन ,तमन्ना परवीन,सनिया खातून,शीबा परवीन ,नरगिस परवीन, इरम फातिमा, खुशबू परवीन तथा कक्षा 9वी की छात्रा खुशी परवीन, खुशी द्वितीय ,खुशनुमा ,आफरीन ,फलक आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा इस दौरान संस्था के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ,अप्सरा बानो ,गजेंद्र बहादुर ,अनिल यादव नदीम अहमद ,रियाज अहमद, आसिफ खान ,जितेंद्र कुमार राजेश राय, एहसान अहमद ,अभिषेक दुबे ,राज वर्मा अजीत तिवारी, राजाराम यादव ,हिना कैसर ,हुमा नसरीन ,नफीसा परवीन ,गौसिया ,राबिया सुल्ताना, तबस्सुम ,निकिता अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments