Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी पत्रकारों की आवाज़ बनेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन - साकिब अनवर



साकिब अनवर प्रदेश अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाये गये। 

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं राष्ट्रीय महासचिव गिरिराज सिंह की सहमति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने मैनपुरी, उत्तर प्रदेश निवासी, आर भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल के जिला संवाददाता, मैनपुरी - साकिब अनवर को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाया जाता है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में गांव से लेकर शहर तक के पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। 

साकिब अनवर ने कहा कि पत्रकारों की आवाज बनेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन।

साकिब अनवर को प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाये जाने परं मोहम्मद परवेज़ ( राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), इरफानुल्लाह खान, सलमान अहमद व मोहम्मद एजाजुल राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य, रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, के. एम. राज, सैय्यद जाकिर हुसैन (विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष), असलम कुरैशी (मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष), जलील टी. ए., शैलेश वाघेला, मंजूर पख्तून, अजय दीक्षित (जन टीवी ), प्रमोद झा (एपीएन न्यूज़), दीपक कठेरिया ( टाइम्स नाउ न्यूज चैनल), अतुल सक्सेना( न्यूज़ 18),  विजय बहादुर भदोरिया( सर्वे न्यूज़), दीपक शर्मा  ( अगर भारत/ गुलिस्तान न्यूज़), राजमोहन (दस्तक टीवी), नदीम सिद्दीकी  (TV9), सलमान मंसूरी ( इंडिया टीवी ), श्री कृष्ण सिंह( लोकभारती दैनिक ), विशाल शर्मा ( सत्यम समाचार), इसरार अहमद( नगर छाया दैनिक), नफीस अली (लाइव टुडे), अंकित शुक्ला( लोकभारती अखबार), अरुण यादव (न्यूज़ नशा), आफाक अली 

(मैनपुरी न्यूज़ ), अच्छे आर्यन ( दस्तक टीवी), यूनुस अली ( लोक मंच ), डॉ. उदय श्याम( D L Aन्यूज़पेपर), मोहम्मद आसिफ (  एबीएन न्यूज़), कमलेश कुमार (दैनिक सामना), विकास तिवारी(P न्यूज़), मोहम्मद राशिद ( कुरावली संवाददाता), राज नारायण (समाचार टुडे न्यूज़ चैनल)  जुबेर उम्र ( सी न्यूज़) अमरेश कुमार , राहुल कुमार (बहुजन इंडिया न्यूज़) अमरीश कुमार, अमन कुमार, मोहम्मद वसीम, विकास जैन, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अजीम, नीरज कुमार, कैलाश गुप्ता, अवनीश कुमार, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट, मोनू,  सत्येंद्र कुमार प्राइम न्यूज़ आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments