सिकन्दरपुर,बलिया।। (अरविंद पाण्डेय)स्थानीय बस स्टेशन के समीप मंगलवार को नहर पर आधा दर्जन दबंग युवकों ने एक शिक्षक को मारपीट कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार वर्मा(22)पुत्र रामलाल वर्मा खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर निवासी अपने मामा के यंहा सिवानकलां में रहकर शिक्षण कार्य करता था ।
वह मंगलवार की सायं सिकंदरपुर आया हुआ था । जंहा आराजकतत्वो द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया । स्थानीय लोग उसे लेकर सीएचसी गए । जंहा से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments