रिपोर्ट- मु० सरफराज
ग्राम पंचायत मुडियारी में ग्राम सभा की जमीन पर एवं खेल के मैदान पर अवैध कब्जा से ग्रामीणों में रोष
खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से हैं जहां विकासखंड बांसडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडियारी मे सच जानने के लिए मीडिया कर्मी पहुंची वहां लोगों ने बताया की ग्राम पंचायत ग्राम सभा की जमीन नवीन परती पर 2 दर्जन से अधिक लोगों ने कब्जा कर रखा है यहां तक की खेल के मैदान की जमीन भी खाली नहीं है।
आंगनबाड़ी की भी जमीन कब्जा किए हैं शौचालय का भी वही हाल है रास्ता टूटा फूटा हुआ है नालिया जाम है जब मीडिया कर्मी ने वहां कब्जा किए हुए लोगों से पूछा कि क्या आप लोग इस जमीन पर पट्टा कराकर के काबिज हैं कि ऐसे लोगों ने कहा कि अभी तक किसी का कोई पटा नहीं हुआ है।
यह जमीन किस तरह की है कब्जा धारकों ने बताया की जमीन गांव सभा की विडंबना है कि सरकार एक तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर गांव सभा की जमीन को खाली कला रही है वही मुडियारी में अतिक्रमण कर लोग कब्जा जमाए हुए हैं।
जब लेखपाल से मीडिया कर्मी ने फोन से वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि अवैध रूप से किए गए कब्जा धारकों के खिलाफ करवाई होगी और अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
गांव सभा में मुक्तिधाम अधूरा पड़ा हुआ है जिसका पहले से पैसा उतार लिया गया है।जनता में काफी आक्रोश है।
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि मैं अपने कार्यकाल में कोई गलत काम गांव में नहीं होने दूंगा सफाई कर्मी गांव में नहीं होने से काफी दिक्कतें आ रही है फिर भी मैं गांव को सफाई करने के लिए प्रतिदिन गाड़ी से प्रचार प्रसार करवाता हूं।
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि आप लोग कब्जे के विरुद्ध कहीं कोई शिकायत प्रार्थना पत्र दी है तो उन्होंने कहा कि नहीं जुबानी हम लोग प्रधान से कहे हैं और सीडीपीओ को भी बताएं।
प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ का त्यौहार आ रहा है इसके मद्देनजर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
विद्यालय में टाइल्स लगाया जा रहा है सफाई कर्मी के लिए उच्च अधिकारियों के यहां कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक सफाई कर्मी की तैनाती नहीं हुई है एक सफाई कर्मी से काम नहीं हो पाता है आइए सुनते हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश की जुबानी एवं गांव की जनता व आंगनबाड़ी की जुबानी क्या कह रहे हैं।
0 Comments