Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान नवीनतम प्रजाति का उपयोग कर अधिकतम लाभ कमा सकते हैं-पी के राय





हल्दी,बलिया। क्षेत्र के ग्राम सभा बिगही मे शनिवार शाम को धानुका एग्रीटेक कम्पनी द्वारा  आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को लाल मिर्च हरा मिर्च व अन्य सब्जी  की उन्नत खेती व खाद दवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कम्पनी के प्रतिनिधि  पी के राय  ने बताया कि किसान नवीनतम प्रजाति का उपयोग कर अधिकतम लाभ कमा सकते हैं।

और उसने बताया कि मिर्च मे उकठा व सड़न गलन के लिए  दवा कोनिका 250 ग्राम एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी साथ ही उत्तम पैदवार के लिए माइकोर 8 किलो प्रति एकड़ मिट्टी मे डालने को बताया गया।जिससे  किसानों को अत्यधिक लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने सह फसली खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया।

गोष्ठी मे मुख्य रुप से कम्पनी के प्रतिनिधि बिनय कुमार तिवारी *अभिनव दीक्षित* ग्राम प्रधान द्दितेश्वर तिवारी जर्नादन तिवारी राजेश काशी नाथ राय गणेश तिवारी सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।


रिपोर्ट/सन्तोष तिवारी

Post a Comment

0 Comments