Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध तस्करी रोकने के अभियान में इस थाने की पुलिस को बड़ी सफलता, पिकप में भरा शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार



बैरिया बलिया। 

पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अबैध तस्करी रोकने के अभियान में हल्दी पुलिस को बुधवार की देर रात्रि एक पिकप में भरा शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं।

बताते चलें कि बुधवार की रात्रि में लगभग  दस बजे  थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चन्द्र द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे कि जरिये मुखबीर की सुचना पर  रामगढ स्टेट बैंक से थोड़ी दूर पूरब एक   पिकप जिसका न0 यू पी 60टी 0681 खडी मिली। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतलें व विभिन्न प्रकार के पाउच भरे थे।पुलिस पिकप सहित एक को पकड़कर थाने ले आयी।पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार पासवान पुत्र सुमेश्वर पासवान निवासी रामपुर दलन छपरा थाना दोकटी बताया। पिकप के अन्दर शीशी/बोतल में 1270लीटर तथा विभिन्न प्रकार के 5760 लीटर शराब मिला। पुलिस की पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि उसे शराब को माँझी घाट बिहार तक पहुंचना था जहां से शराब का मालिक उसे किसी दूसरे वाहन से अन्यंत्र ले जाता।

हल्दी पुलिस ने अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 126/21 धारा 60(1) /63 आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाघ्यक्ष के अलावा रामाश्रय यादव चौकी प्रभारी रामगढ सिपाही रबीन्द्र यादव,जगजीवन राम,हार्षित पाण्डे,प्रमोद यादव,चालक गिरीजा शकंर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments