बलिया, उत्तर प्रदेश।।
(IMRAN KHAN) 12 नवंबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ तथा 15 नवंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर अनवरत धरना के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद के पदाधिकारियों तथा जिला कार्यकारिणी और प्रदेश पदाधिकारियों के सदस्यों की एक बैठक कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में संपन्न हुई । बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के एनपीएस पासबुक बनाए जाने तथा नौ सूत्रीय मांगों के समर्थन में 12 नवंबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर एक दिवसीय धरना तथा 15 नवंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर अनवरत धरना देने की रणनीति पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
वक्ताओं ने संगठन द्वारा घोषित कार्यक्रम का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 नवंबर को जनपद से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर धरना देने जाएंगे। और 15 नवंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर अनवरत धरना देंगे और धरना तब तक जारी रहेगा जब तक जनपद के समस्त विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का एनपीएस पासबुक अद्यतन अपडेट करते हुए बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी नहीं कर दिया जाता।
बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी सिंह ,सुदर्शन राय, पीएन राय, डॉक्टर आत्मानंद सिंह, निलेश कुमार उपाध्याय, अमरजीत यादव, दिनेश गहलोत, आलम सलीम, आनंद मोहन सिंह, विनय कुमार सिंह, अनुज सिंह ,मनीष सिंह ,राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह ,मधुसूदन सिंह, अजीत कुमार गुप्ता ,राकेश पांडे, रामाश्रय सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, विनीत कुमार, उत्तम कुमार गिरी, विनोद कुमार दुबे, सुधीर कुमार पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह तथा संचालन जिलामंत्री रामविलास सिंह यादव ने किया।
0 Comments