Ticker

6/recent/ticker-posts

राजा के दरबार में बंदर रूप में नारद को देख, खूब हसे लोग





 रतसड़ ,बलिया।। 

 श्री बीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला 2021 का ऐतिहासिक मंचन शुक्रवार की रात्री को,मुख्य अतिथि पवन सिंह नगर पंचायत चेयरमैन पद के प्रत्याशी (रतसर कलां) ने उद्घाटन का फीता काटकर किया तथा भगवान विष्णु के आरती की गई।

ततपश्चात रामलीला के पात्रों द्वारा पहले दिन मुकुट पुजा, नारद मोह आदि का भावपूर्ण मंचन किया गया। वहीं नारद का रोल का मंचन संजय शर्मा ने किया। इस दौरान मैदान दर्शको से खचा खच भरा रहा ।

वहीं दर्शकों ने जय श्री राम के जयघोष के नारे लगाए इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। जिसकी प्रस्तुति में नारद के बंदर रुप को देखकर दर्शक खुशी से लोट पोट हो गए।

नारद के अभिमान को तोड़ने के लिए विष्णु भगवान ने नारद को बंदर का रुप दे दिया था। इसके बाद शीलनिधि के राजा की पुत्री विश्वमोहिनी की शादी का मंचन होता है।

राजा के दरबार में बंदर के रूप में नारद को देख लोग खूब हंसते है। सभा में भगवान शंकर के भेजे गए दो गणों ने नारद मुनि को उनका बन्दर वाला चेहरा दिखाते है।

इस रूप को देख नारद मुनि क्रोधित हो जाते है और वहां से चले जाते है साथ ही नारद मुनि श्राप देते है कि तुझे मनुष्य का जन्म लेना पड़ेगा।

जिस प्रकार तुमने मुझे पत्नी वियोग दिया है उसी प्रकार तुम पत्नी वियोग में भटकोगे तब बन्दर तुम्हारी सहायता करेगें। साथ ही दोनों गणों को श्राप देते है कि जाओ तुम दोनो त्रेतायुग में राक्षस बन जाओगे।

इस दौरान संतोष भाई, अतुल प्रताप सिंह, मनोज सिंह,अमित यादव, डा. प्रवीण सिंह, सुनील पाण्डेय,अभिषेक वर्मा,नईम अख्तर,अनिल गुप्ता, फैयाज अहमद, सुनील सिंह,सुग्रीव राजभर ,आलोक पांडे ,अजय राजभर, नंदू सिंह,मदन यादव मौजूद रहे।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि नें उपस्थित क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट किया।


 बलिया24न्यूज़ डेस्क 

Post a Comment

0 Comments