सिकन्दरपुर , बलिया।। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में रविवार को चेतन किशोर के मैदान में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि संविधान लागू होने के 71 वर्ष बाद भी पिछड़ों, अति पिछड़े वर्गों, अति दलितों, अल्पसंख्यको, शोषितो वंचितों, को देश के किसी भी क्षेत्रों में हिस्सेदारी नहीं मिल सकी है। यह वर्ग विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है।
आवारा जानवरों और एमएससी पर लिखित गारंटी कानून न होने की वजह से किसानों की फसलों एवं आय पर बुरा प्रभाव डाला है।
आज के सम्मेलन के जरिए पिछड़ा दलित तथा अल्पसंख्यक समाज जरूर जागरूक होगा। खासकर युवाओं में उत्साह का माहौल है इसी उत्साह के चलते संविधान में दिए गए वोट के अधिकार का प्रयोग कर सत्ता में बैठने का काम करेगा।
पिछले 3 सालों से नीट की परीक्षा में 11000 ओबीसी के बच्चों को रिजर्वेशन का कोटा नहीं मिल रहा था लेकिन चुनावी वर्ष होने के कारण इस साल 27% का रिजर्वेशन का कोटा मिला। इस समय प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस मौके पर सुषमा मौर्य ( राष्ट्रीय महासचिव), इंदु महतो (प्रदेश सचिव), रानी सिंह (महासचिव), नसीम खां (प्रदेश महासचिव), शारदा नंद वर्मा, राकेश मौर्य, रामलाल, हरपाल प्रजापति, रमेश चंद निषाद (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश), विजय नारायण वर्मा, राजेन्द्र पाल, मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता 359 विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी अशोक मौर्या व संचालन दिनेश वर्मा ने किया।
बलिया24न्यूज़ डेस्क
0 Comments