सिकन्दरपुर (बलिया) 9 अक्टूबर ।। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शनिवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
रिपोर्ट/सनोज कुमार/सार्थक राय
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार के अनेक मौलिक अधिकार प्रदान किये गए हैं।
इन मौलिक अधिकारों का लक्ष्य नागरिकों के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास करना है। उन्होंने बताया कि जागरूकता से ही अधिकारों की रक्षा संभव है। इस अवसर पर महाविद्यालय के बहुत से प्राध्यापकों सहित अनेक स्वयंसेवी उपस्थित थे।
इसके बाद स्वयंसेवियों ने संदवापुर गाँव में ग्रामीणों को विधिक अधिकारों एवं कुछ लोककल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
0 Comments