बलिया डेस्क-
रतसड़ बलिया।। श्री बीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला 2021 का आयोजन आज शुक्रवार की रात्री को।
रामलीला 16 दिनों तक चलेगा जो की 8 तारीख से शुरू होगा रामलीला में लगभग 25/30गांव के लोग रामलीला देखने आते हैं ।
भरत मिलाप का भी आयोजन किया जाता है । रामलीला के प्रायोजक के रूप में 16 दिन के लिए 16 लोग होते हैं जोकि पूरे रामलीला के एक दिन का खर्च एक सदस्य उठाता हैं ।
यह रामलीला लगभग 60 सालों से होती आ रही है जो कि बाबा बीका भगत के पोखरे पर मंचन किया जाता है
जिसमें गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिलती है।
इस रामलीला में गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए हिंदू और मुस्लिम मिलकर पूरे रामलीला का खर्च उठाते हैं। चाहे वह आयोजक मंडली हो या प्रायोजक मंडली।
इस रामलीला की एक खूबी और है कि इसमें बाहर के कलाकार ना बुलाकर स्थानीय लोग ही रामलीला का मंचन करते हैं।
इस बार कुर्सी पर बैठकर रामलीला देखेंगे दर्शक।
इस बार रामलीला में सैकड़ों की संख्या में कुर्सियां भी लगाई जाएगी जिसमें 50 कुर्सी मोहम्मद इकबाल के द्वारा लगवाई हैं।
0 Comments