सिकन्दरपुर, बलिया।।
थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस नें सोमवार की शाम हुई हत्या के सम्बंध में प्रेस नोट जारी किया है।
जिसमें पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि सिद्धेश्वर राय पुत्र स्व0 रामजनम राय निवासी ग्राम कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया की बहन माया कुमारी राय की शादी स्व० सुदामा तिवारी निवासी सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया के साथ हुई थी इनके कोई सन्तान नही थी माया कुमारी द्वारा एक बच्चे को गोद के रूप में जनपद सुल्तानपुर से ले आई थी जिसका नाम इन्होंने सिद्धार्थ उर्फ लखन रखा जो अब बड़ा होकर 20 वर्ष का हो गया है।
माया कुमारी के पति का देहान्त नवम्बर 2020 में हो गया है माया कुमारी माह सितम्बर 2020 से ही अपने भाई सिद्धेश्वर राय के घर ग्राम कठौड़ा में रहने लगी हैं।
दिनांक 11.10.2021 को उक्त सिद्धार्थ उर्फ लखन अपने अन्य साथी मुकेश पाण्डेय निवासी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, अनीश शर्मा पुत्र जंगबहादुर शर्मा निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, शमशाद पुत्र खाजामुद्दीन निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जिला बलिया, सोनू यादव पुत्र टुन्नू यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, प्रीतम डोम पुत्र मनोज राम निवासी लोहार पट्टी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, आकाश पुत्र उमेश चन्द्र निवासी जमालपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, सुधीर यादव पुत्र मोहन यादव निवासी मिल्की मोहल्ला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व अपने अन्य 20 से 25 अज्ञात साथियों के साथ एक राय होकर समय करीब 05.15 बजे सांय सिद्धेश्वर राय के दरवाजे पर पहुँचा।
सिद्धेश्वर राय सिद्धार्थ लखन व उसके साथियो की संख्या देखकर डर कर पूरे परिवार के साथ घर में अन्दर होकर दरवाजा बन्द कर लिये।
उक्त सिद्धार्थ उर्फ लखन अपने अन्य साथियों के साथ गाली गुप्ता देते हुए माया कुमारी से मिलने के लिये सिद्धेश्वर राय से दरवाजा खुलवाने का प्रयास करता रहा तब तक सिद्धेश्वर राय का लड़का सान्तनू राय द्वारा डायल 112 व पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस के पहुंचने पर उक्त सिद्धार्थ उर्फ लखन व उसके अन्य साथी मौके से मोटर साईकिल छोड़कर गाँव में इधर उधर भागकर फैल गये।
उसी समय योगेन्द्र वर्मा के घर के बगल में मृतक अनीश शर्मा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
सूचना पाकर वादी मुकदमा गुंजन शर्मा पुत्र जंगबहादुर शर्मा निवासी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 218/21 धारा 147, 148, 149, 302,504,506 भादवि बनाम 1. मुकेश पाण्डेय आदि 07 नफर उपरोक्त व अन्य 20-25 अज्ञात के पंजीकृत हुआ।
सूचना पर मै थाना प्रभारी मौके पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है रात्रि में ही उच्चाधिकारीगण भी सूचना पाकर मौके पर उपस्थित आये जिनके द्वारा भी घटना की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये सूचना पर फिल्ड युनिट की टीम भी आई थी जो घटनास्थल का परीक्षण कर मौके से एक अदद खोखा कारतूश प्राप्त कर थाना पर दाखिल किया गया है। मौके से भागे व्यक्तियों की मोटर साईकिले थाने पर लाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
तथा नामित अभियुक्तगण में से पाँच अभियुक्तगण 1. शमशाद, 2 सोनू यादव, 3. सुधीर यादव, 4. आकाश, 5. प्रीतम डोम उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इनसेट-
उक्त प्रकरण में सिद्धार्थ तिवारी द्वारा वीडियो ब्यान वायरल किया गया है।
0 Comments