बलिया। बैरिया ब्लाक में सामुदायिक शौचालय निर्माण में जमकर गड़बड़ी की गई है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण अभी अधूरा पड़ा है, जबकि पंचायत के खाते से सारा धन निकाल लिया गया।
बैरिया ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवका गांव , ग्राम पंचायत चकिया, ग्राम पंचायत श्रीकांत पुर उर्फ नारायणगढ़, ग्राम पंचायत गंगापुर, ग्राम पंचायत तालिबपुर, ग्राम पंचायत करमानपुर इत्यादि 2 दर्जन से अधिक गांव में अधूरे बने सामुदायिक शौचालय को विभाग ने आनन-फानन में बिना सत्यापन के महिला समूह को हस्तांतरित कर दिया।
इसके लिए उसके देखरेख व मरम्मत के लिए प्रथम किश्त एवं दूसरी किस्त जारी भी कर दी गई। जबकि नियम यह है कि सामुदायिक शौचालय तभी महिला समूह को हस्तांतरित किया जा सकता है जब वह पूरी तरह से प्रयोग के लिए तैयार हो।
ग्राम पंचायत चकिया के ग्रामीणों ने बताया कि जब से शौचालय बना है आज तक इसका ताला ही नहीं खुला ग्राम प्रधान मन जी ने बताया कि हमारे गांव में अभी सामुदायिक शौचालय बना ही नहीं है। वही सचिव मिथिलेश तिवारी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में शौचालय बना हुआ है और बालाजी स्वयं सहायता समुह को सौंप दिया गया है समूह को दो किस्त भी भेजा गया है।
ग्राम पंचायत नवका गांव प्रधान रजनी सिंह ने बैरिया खंड विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हमारे गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय पूर्व प्रधान (लक्ष्मी देवी)एवं तत्कालीन सचिव( राजेन्द्र सिंह)के द्वारा बनवाया गया था जो आज भी अपूर्ण है जिससे ना समर सेबल लगा है ना ही टंकी और न ही टोटी लगी है जबकि कागज में इसे पूर्ण करके ग्राम सभा को सौप दिया लेकिन आज तक शौचालय पूर्ण नहीं कराया गया। और ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा।
डेस्क न्यूज़
0 Comments