बैरिया बलिया।जिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार से आमरण अनशन के समर्थन में नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने सुदिष्टपुरी महाविद्यालय में छात्रनेताओं की बैठक की।
नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि द्वाबा की धरती बागियों की और बलिदानियों रही है जब भी आंदोलन होता है आंदोलन की चिंगारी द्वाबा से निकलकर पूरे जिले में फैल जाती है।
जिला अस्पताल में लूटपाट के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले दो छात्रनेताओं पर मुकदमा कर दिया जाता है। जो बहुत ही निंदनीय है। सभी ने एक स्वर में सोमवार से हो रहे अनसन का समर्थन किया ।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नितेश सिंह ने कहा कि यह लड़ाई किसी वर्ग या जाती विशेष की नही है यह लड़ाई गरीब और मजलुमो कि है इसमे सभी के सहयोग की अपील की।
बैठक में बलिया से आदित्य प्रताप सिंह योगी, सिंटू यादव,सुदिष्टपुरी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह गहलोत,चंदशेखर सिंह, रवि मौर्या, पूर्व महामंत्री मिथलेश चौबे, सुनील सिंह गहलोत, राजकुमार यादव उपाध्यक्ष, आदर्श यादव पूर्व उपाध्यक्ष, छात्रनेताओं में राम बालक यादव, मनीष सिंह,विशाल सिंह,गुड्डू सिंह,धनुष पासवान, राजेश वर्मा, बंटी सिंह,विक्रम, राज,रूपेश सोनी आदि छात्रनेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने किया तथा संचालन नितेश सिंह ने किया।
0 Comments