Ticker

6/recent/ticker-posts

चार्टर्ड एकाउनटेंट की मुख्य परीक्षा में पहली बार मे ही प्रथम स्थान पाकर इस होनहार बिटिया नें बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान



निलाक्षी ने बढ़ाया रसड़ा का मान

रसड़ा (बलिया) रसडा़ आदर्श नगर पालिका के बजाजी मुहल्ला निवासी एवं उप सचिव लोक निर्माण विभाग उप्र राजेश कुमार अग्रवाल की होनहार व मेधावी सुपुत्री निलाक्षी अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउनटेंट की मुख्य परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही शानदार सफलता अर्जित कर परिजनों सहित रसड़ा क्षेत्र का मान बढाने का कार्य किया है।

निलाक्षी की इस सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष व्याप्त है।

निलाक्षी ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय कड़ी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता व दादा स्व. रामकृष्ण अग्रवाल को दिया है।

रिपोर्ट/ आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments