Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष के खिलाफ बीएसए ने दिया जांच के आदेश





बलिया, उत्तर प्रदेश

बलिया, डेस्क। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया के अध्यक्ष पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के लिए बीएसए बलिया ने शुक्रवार को दो सदस्यीय समिति का गठन कर जांच सौंप दी है। बीएसए के इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप है।

 बता दे कि विजय पाल सिंह पुत्र सालिक ग्राम सिंह निवासी खरौनी थाना बांसडीह ने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र देकर शिक्षक नेता जितेन्द्र सिंह पर अवैध महंगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि, मध्याह्न भोजन योजना सहित नौ विंदुओ पर साक्ष्य प्रस्तुत कर भ्रष्टाचार एवं गबन करने का आरोप लगाया है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया शिवनारायण सिंह ने 24 सितम्बर 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया व रेवती की दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। बीएसए के इस कार्यवाही से विभाग में खलबली मची हुई है।




Post a Comment

0 Comments