Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को इस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



रसड़ा (बलिया) : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह 8 बजे सांवरा चट्टी से पत्नी को प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में मृतका के पति राजीव सिंह उर्फ राजू निवासी संवरा को गिरफ्तार जेल भे दिया। 

रिपोर्ट/आरिफ अहमद अंसारी

रविशंकर सिंह उर्फ वरुण सिंह पुत्र स्व. ब्रह्मानन्द सिंह निवासी अरक थाना कृष्णा ब्रह्म जनपद बक्सर (बिहार) द्वारा खुद की बहन गुड़िया (काल्पनिक नाम)  को उनके परिवारीजन राजीव सिंह उर्फ राजू (पति) पुत्र ध्रुव सिंह, ध्रुव सिंह (ससुर) पुत्र सुदर्शन सिंह, मन्जू देवी (सास) पत्नी ध्रुव सिंह निवासीगण  संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा 26 जुलाई को 2021 को प्रताड़ित करना तथा जान से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments