Ticker

6/recent/ticker-posts

ओमप्रकाश के कार्यों की जन्ता कर रही है भूरी-भूरी प्रशंसा



मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

बलिया, उत्तर प्रदेश।

असल गौ सेवा ग्रामसभा मुड़ियारी मे देखने को मिला प्रतिदिन गौ सेवा के लिए रखी गाड़ी में हर घर से पक्का भोजन दिया जाता है ओमप्रकाश प्रधान प्रतिनिधि।

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से है जहाँ मनियर थाना अन्तर्गत एवं विकास खण्ड बांसडीह के अन्तर्गत ग्राम सभा मुडियारी के ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह के द्वारा अनमोल कार्य देखने को मिला जहा जनता की भुरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है। जब मिडिया ने जानता से पूद्दा की ऐसी कौन सी कार्य किये है ओम प्रकाश सिंह उन्होंने बताया की आप स्वम चल कर देख लिजिये ।

बताते चलें कि आज सभी लोग गौ सेवा की सेवा करते हैं लेकिन असल में गौ सेवा मुडियारी ग्राम सभा में देखने को मिला जहां ओमप्रकाश सिंह एक समाजसेवी के साथ साथ प्रधान प्रतिनिधि भी है जो सदियों से समाज सेवा में लगे रहते हैं।


आज उनकी ऐसी मिसाल है जो अपने गांव सभा में एक गाड़ी की व्यवस्था करा कर घर-घर प्रचार के माध्यम से हर घर से गौ सेवा के लिए एक रोटी भूसी खाने की चीज उस गाड़ी पर रखी जाती है और वह गाड़ी ले जाकर के गायों को खिलाने का काम किया जाता है जो प्रतिदिन होता है।

यह चीज जनपद में पहली एक ऐसी चीज देखने को मिली जब मीडिया कर्मी ने ओमप्रकाश सिंह से पूछा कि यह अजूबा बात आप जो आज दिखा रहे हैं यह आपके दिमाग में कैसे आया उन्होंने बताया कि मैं शुरू से ही गौ सेवा की भावना से सेवा करता रहा हूं।

 जो आज मैं जब भी गौशाला में जाता हूं तो सारे पशु मुझे देखकर मेरे सामने आते हैं और सबको मैं रोटी बिस्किट आदि चीज खिलाता हूं जब गौशाला पर पहुंचा तो देखा कि इस गौशाला में पानी भरा हुआ है कहीं कोई गाय नहीं है जहां पहले इस गौशाला को मौत गौशाला के नाम से लोग जाने जाते थे।

जब ओमप्रकाश सिंह गांव के कार्यभार को संभाला तो उन्होंने रूपरेखा को बदल दिया और आज वही सारे बछड़े गाय अपनी हंसी खुशी जिंदगी जी रहे।

 एक चीज गांव के लोगों ने बताया कि जब भी यहां बछड़े बीमार होते हैं और पशु चिकित्सक दवा के लिए आते हैं दवा और सुई जब लगा करके जाते हैं तो बधडे मर क्यों मर जाते है डॉक्टर की लापरवाही है या डॉक्टर जानबूझकर के ऐसी दवा देता है जैसे बछड़े मर जाए जब लोगों ने डॉक्टर से पूछा कि आप जब भी दवा दे करके जाते हैं बच्चे मर जाते हैं।

 तो डॉक्टर का जवाब सुनिए डॉक्टर साहब कहते हैं अगर बछड़े मरेंगे नहीं तो पूरे देश में फैल जाएंगे मरना तो है ही इनको क्या यही डॉक्टर की जिम्मेदारी है डॉक्टर एक भगवान के रूप में देखा जाता है आज उससे डॉक्टर की आवाज सुनकर के लोगों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने ऐसे गैर जिम्मेदार आम डॉक्टर के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से करवाई करने की मांग की है आइए सुनते हैं ओम प्रकाश सिंह प्रधान प्रतिनिधि के जुमानी एवं ग्रामीण जनता क्या कह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments