हिन्दू युवा वाहिनी बैरिया ने मनाया जिला प्रभारी का जन्मदिन एवं किया विराट हिन्दू महासम्मेलन का आगाज
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह का जन्मदिन सोमवार के बलिया डाक बंगले पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें बैरिया ब्लाक के पदाधिकारियों ने श्री राम जी की मूर्ति एवं श्री राम जी की स्मृति चिन्ह तथा तलवार एवं अंग वस्त्र श्री सिंह को भेंट किया।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर डाक बंगले में एक बैठक भी रखी गई जिसमें बैरिया में होने वाले विराट हिंदू महासम्मेलन की तैयारियों की सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए एवं संगठन का विस्तार भी हुआ ।
जिसमें बैरिया प्रभारी मनमोहन तिवारी को बलिया कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया एवं बैरिया महामंत्री पंकज सिंह को बैरिया प्रभारी बनाया गया दिग्विजय सिंह, सनी सिंह, अजीत सिंह झुनझुन, अमरेश सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
इस बैठक में बैरिया ब्लॉक से अध्यक्ष राकेश सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा, मंत्री मिथिलेश केसरी, अजय सिंह, आईटी सेल सहसंयोजक सुमंत माली, संगठन मंत्री रोहित सिंह, संयोजक संदीप केसरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, राकेश यादव, ओम प्रकाश गुप्ता एवं सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।
0 Comments