सिकन्दरपुर। क्षेत्र के एकईल गांव निवासी दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक को प्रार्थना पत्र देकर एकईल में स्वीकृत लाइन चार्ट के विपरीत आबादी के बीच से राजनैतिक प्रभाव में दूसरे मार्ग से बनाए जा रहे लाइन को रोकने के लिए मांग किया। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नवनिर्मित 33/11 केवी उप केंद्र पहराजपुर से एकइल तक शासन द्वारा स्वीकृत लाइन बनाने की योजना थी जिसमें पहले से ही आबादी से दूर होकर बनाए जाने का स्टीमेट तैयार किया गया था लेकिन राजनीतिक दबाव में विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा आबादी के बीच से ही लेकर जाया जा रहा है।
गांव के लोगों का यह भी कहना है कि पहले से ही 11हजार व 440 की लाइन जा रही है अब उसी के ऊपर से लाइन ले जाने से दुर्घटना भी हो सकती है। उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आबादी से दूर से बने एस्टीमेट के आधार पर विद्युत लाइन ले जाने का आदेश दिया है। ज्ञापन देने वालों में ताराचंद नंदलाल सुग्रीव राम संजना सिंह शिवदयाल बृजेंद्र प्रताप सिंह राम जी घुरा मुनमुन संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि थे।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments