Ticker

6/recent/ticker-posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल" में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस


सिकन्दरपुर, बलिया।।

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान "इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल" में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ "शिक्षक दिवस" मनाया गया। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत " ज्ञान की देवी मांता सरस्वती"की चित्र पर प्रधानाचार्य "राघवेंद्र त्रिपाठी" नें द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।

तत्पश्चात मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण किया गया।

 इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने "डॉ राधाकृष्णन" के विचार उद्देश्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

अध्यक्ष धनंजय मिश्र ने गुरु  मंत्र. गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:।गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।।

 के द्वारा गुरु की महत्ता का वर्णन किया एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने   डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवन एवं शिक्षक के कर्तव्य पर वक्तव्य देते हुए कहा कि माता पिता के बाद शिक्षक ही ऐसा एक व्यक्ति है जो निरंतर अपने बच्चों को अग्रसर होना देखना चाहता है। इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया प्रभारी श्री प्रज्वल राय जी, संचालन तनमन राय जी के द्वारा हुआ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा 11 वी एवं 12वीं मैथ्स,बायो ,कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटी के छात्र /छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी शिक्षक गण अरविंद शर्मा ,राजेश श्रीवास्तव, अमृत प्रकाश मिश्र, योगेश तिवारी ,नितेश चौरसिया ,गौरव यादव ,धीरज पांडे, मिथिलेश यादव ,श्याम कृष्ण तिवारी, आदित्य कुमार ,मनु पटेल आदि उपस्थित रहै।

सनोज कुमार गौतम की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments